शी चिनफिंग ने च्यांगसू एनपीसी प्रतिनिधिमंडल की विचार-विमर्श बैठक में भाग लिया

(CRI)13:19:28 2025-03-06

चीन की राजधानी पेइचिंग में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति के वार्षिक पूर्णाधिवेशन ("राष्ट्रीय दो सत्र") आयोजित हो रहे हैं।

5 मार्च को दोपहर बाद, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के तीसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान अपने च्यांगसू प्रतिनिधिमंडल की विचार-विमर्श बैठक में भाग लिया।

साल 2013 के बाद से, शी ने 60 बार विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों की विचार-विमर्श बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने पूरे चीन में विभिन्न स्थलों से आए विभिन्न व्यवसायों के सैकड़ों प्रतिनिधियों के साथ गहन रूप से आमने-सामने बातचीत की। उनके बीच बातचीत के विषय राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की प्रमुख नीतियां, आम लोगों के भोजन, वस्त्र, आवास, परिवहन आदि से संबंधित हैं।

एनपीसी प्रतिनिधि और सीपीपीसीसी सदस्यों के साथ देश के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के दौरान, शी चिनफिंग ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे हैं, जैसे कि नए प्रकार के सरकार-व्यापार संबंध, नई पार्टी प्रणाली आदि, जिन्होंने व्यापक ध्यान आकर्षित किया है।